
जगदलपुर। हैदराबाद से जगदलपुर आने वाली फ्लाइट खराब हो गई है. बस्तर सांसद दीपक बैज हैदराबाद एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए हैं. सांसद ने एयर इंडिया को ट्वीट कर नाराजगी भी व्यक्त की है.
मिली जानकारी के मुताबिक करीब 2 घंटे से बस्तर सांसद 60 यात्रियों के साथ एयरपोर्ट पर ही धरना दे रहे हैं. उनकी मांग है कि सभी यात्रियों की रुकने और खाने की पूरी व्यवस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी करेगी. सांसद ने एयर इंडिया को ट्वीट कर नाराजगी भी व्यक्त की है.
दीपक बैज ने ट्वीट कर लिखा कि एयर इंडिया द्वारा लोगों को लगातार परेशानी करने का कार्य कर रही है, जिसके विरोध में यात्रियों द्वारा हैदराबाद एयरपोर्ट में धरना दिया जा रहा है.
वहीं बस्तर सांसद का कहना है कि टेक्नीकल खराबी होने की वजह से फ्लाइट हैदराबाद से जगदलपुर नहीं जा पाई. एयरपोर्ट अथॉरिटी दूसरी फ्लाइट करके यात्रियों को जगदलपुर पहुंचाए. एयरपोर्ट प्रबंधक ने इस पूरे मामले पर कहा कि यही फ्लाइट रिपेयरिंग करने के बाद ही जगदलपुर भेजी जाएगी. इस पूरे रिपेयरिंग का वक्त में शाम हो जाएगा.
वहीं उनका कहना है कि रात में जगदलपुर एयरपोर्ट पर लैंडिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं है. ऐसे में वह आज ही कैसे जगदलपुर यात्रियों को भेज पाएंगे. इस पूरे मामले को लेकर बस्तर सांसद ने बीते 2 घंटों से हैदराबाद के एयरपोर्ट में धरने पर बैठे हुए हैं.
करीब 60 यात्रियों के साथ बस्तर सांसद अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. सभी यात्रियों को यहीं पर रुकने और खाने की पूरी व्यवस्था एयरपोर्ट अथॉरिटी के द्वारा किया जाए. वहीं इस पूरे मामले को लेकर बस्तर सांसद ने एयर इंडिया को ट्वीट कर नाराजगी जाहिर की है.
एयर इंडिया द्वारा लोगों को लगातार परेशानी करने का कार्य कर रही है,जिसके विरोध में यात्रियों द्वारा हैदराबाद एयरपोर्ट में धरना दिया जा रहा है।@News18CG
@airindiain@BBCIndia@ANI @AHindinews@TheLallantop@TOIIndiaNews pic.twitter.com/5HElsjj0Be— Deepak Baij (@DeepakBaijINC) November 14, 2021
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक