रायपुर. खराब मौसम किसी को क्या ना करा दे ! केंद्रीय मंत्री का प्रोग्राम डिले करा दिया. आम लोगों को रायपुर के बजाय नागपुर पहुंचा दिया. फ्लाइट में सफर कर रहे सीनियर अफसरों का तो हाल और भी बुरा रहा, जिन्हें दौड़ते-भागते कैबिनेट की बैठक में पहुंचना पड़ा।

दरअसल हुआ यूं कि दिल्ली से रायपुर आने वाली इंडिगो की रेगुलर फ्लाइट 6E 757 पर केंद्रीय मंत्री एसएस अहलुवालिया के साथ छत्तीसगढ़ के चीफ सेक्रेटरी विवेक ढांड, एसीएस एमके राउत व एसीएस अजय सिंह के अलावा आईएएस कमलप्रीत सिंह भी सफर कर रहे थे। लेकिन रायपुर का मौसम खराब रहने की वजह से इंडिगो की फ्लाइट रायपुर में लैंड नहीं कर पायी. बाद में उसे नागपुर में उतारा गया।

इधर आज मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक 11.30 बजे होनी थी.. लेकिन नागपुर से रायपुर की फ्लाइट 11.05 मिनट पर पहुंची। फिर क्या था दौड़ते-भागते अफसरों को कैबिनेट में पहुंचना पड़ा। कैबिनेट में चीफ सिकरेट्री ही एजेंडे की प्रस्तुतिकरण देते हैं. लिहाजा विवेक ढांढ का कैबिनेट में पहुंचना बेहद जरूरी था ही, एमके राउत और अजय सिंह की भी कैबिनेट में मौजूदगी बेहद जरूरी थी, क्योंकि जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में खेती किसानी से संबंधित मुद्दों के अलावे शिक्षाकर्मियों का मुद्दा भी एजेंडे में शामिल है। लेकिन मौसम की वजह से अफसरों को अपने पूरे बैग एंड बैगेज के साथ ही मंत्रालय पहुंचना पड़ गया।