रायपुर. कल ही प्रधानमंत्री मोदी ने बस्तर में विमान सेवा की शुरुआत की. लेकिन आज जगदलपुर से विशाखापट्टनम के लिए ये विमान उड़ान नहीं भर पाया. भव्य उद्घाटन के तत्काल बाद दूसरे ही दिन एयर ओडिशा ने जगदलपुर से विशाखापट्टनम के लिए उड़ान रद्द कर दिया. वेल्स क्लियरेंस के अभाव में विशाखापत्तनम एयरपोर्ट प्राधिकरण ने एयर ओडिशा को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी.

इससे विशाखापट्टनम जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है, इनमें कुछ मरीज भी शामिल थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल जाना था. लेकिन अचानक उड़ान रद्द होने से इन्हें निराशा हाथ लगी है. एयर ओडिशा के मुताबिक़ मिनिस्ट्री ऑफ़ डिफ़ेंस की अनुमति के बाद सोमवार तक जगदलपुर-विशाखपट्टनम की उड़ान प्रारंभ हो सकती है.