लखनऊ। राजधानी लखनऊ से मस्कट जाने वाली फ्लाइट कई घंटे लेट हो गई. जिससे अमौसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. फ्लाइट तड़के 4 बजे अमौसी से मस्कट जानी थी. खबर लिखे जाने तक यात्री फ्लाइट के इंतजार में बैठे रहे.

इसे भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी; देश में नफरत फैला रही है BJP-RSS, प्रियंका ने कहा- मुझे मेरे भाई पर गर्व है

दरअसल, लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से ओमान के मस्कट जाने वाली फ्लाइट कई घंटे लेट हो गई. जिससे सभी यात्री 15 घंटे से एयरपोर्ट पर बैठे हैं. यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी काटा. बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे सर्दी में ठिठुर रहे, लेकिन मामले में एयरपोर्ट प्रशासन कोई जवाब देने को तैयार नहीं है.

इसे भी पढ़ें- आवारा पशुओं को लेकर अखिलेश यादव ने BJP पर बोला हमला; कहा- पूरे राज्य में छुट्टा जानवरों का आतंक, इसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार

बता दें कि एयरलाइंस की तरफ से होटल का भी इंतजाम नहीं किया गया है. जिससे यात्रियों में भारी आक्रोश व्याप्त है. यात्रियों ने एयरपोर्ट में जमकर हंगामा भी किया, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी. एयरपोर्ट पर कल रात से ही यात्री परेशान हो रहे हैं. फ्लाइट को ओमान के मस्कट शहर के लिए उड़ान भरना है.

इसे भी पढ़ें- अस्पतालों के व्यवस्था सुधारने को लगा रहे पतीता, आवारा मवेशियों का आशियाना बना ट्रामा सेंटर, देखें VIDEO

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus