सत्या राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार शाम लगभग 6 बजे अचानक बिजली गिरने के कारण उड़ान सेवाओं में बड़ा व्यवधान उत्पन्न हो गया था। बिजली गिरने से एयरपोर्ट का नेविगेशनल सिस्टम DVOR ((डॉपलर वीएचएफ ओमनीडायरेक्शनल रेंज)) काम करना बंद हो गया, जिसके कारण कई उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा। अब करीब 24 घंटे के भीतर रायपुर एयरपोर्ट पर उड़ान सेवा बहाल हो गई है।

एयरपोर्ट निदेशक ए.डी. शर्मा ने बताया कि इस तकनीकी खराबी के चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल में सिग्नल देने वाले उपकरण प्रभावित हुए। इसके बाद संचार, नेविगेशन और निगरानी (CNS) की प्रशिक्षित टीम और भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, रायपुर के सभी अनुभागों ने मिलकर निरंतर प्रयास किया।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर 2 बजे से सभी उड़ानों का संचालन फिर से शुरू कर दिया गया है। वहीं, DVOR सुविधा शाम 6:30 बजे बहाल कर दी गई है, जिससे विमानन परिचालन पूरी तरह से सामान्य हो गया है।

6 उड़ानों को किया गया था रद्द, कई डायवर्ट

गौरतलब है कि आज सुबह DVOR में तकनीकी खराबी होने और विजिबिलिटी कम होने के कारण 6 उड़ानों को रद्द किया गया था। रायपुर से इंदौर जाने वाले यात्री विशेष रूप से प्रभावित हुए, जिन्होंने भोपाल के रास्ते लंबा सफर करके अपनी यात्रा पूरी करनी पड़ी। वहीं, बुधवार को हैदराबाद, कोलकाता, दिल्ली, मुंबई और पुणे से रायपुर आने वाली फ्लाइट्स को क्रमशः भुवनेश्वर, भुवनेश्वर, भोपाल, नागपुर और पुणे डायवर्ट किया गया था।

बहरहाल, तकनीकी टीम की मेहनत के बाद एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य हो चुका है। यात्रियों की सुविधा के लिए सभी उड़ानों का परिचालन सामान्य समय पर हो रहा है। एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों और एयरलाइंस से सहयोग के लिए धन्यवाद जताया और कहा कि भविष्य में ऐसी तकनीकी बाधाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H