ट्रांस हिंडन. हिंडन एयरपोर्ट से जल्द तीन और शहरों के लिए विमान सेवा मिलेगी. 31 मार्च से बेंगलुरु-जालंधर की उड़ान शुरू होने जा रही. यह हिंडन एयरपोर्ट और नांदेड़ (महाराष्ट्र) में भी रुकेगी. स्टार एयरलाइंस की ओर से सेवा शुरू की जा रही. इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है.
स्टार एयरलाइंस पूर्व में हिंडन से किशनगढ़ की उड़ान शुरू कर चुकी है. बेंगलुरु-जालंधर की उड़ान के लिए भी 76 सीट वाला विमान चयनित किया है.
इस तरह रहेगा किराया
- हिंडन से जालंधर- इकॉनोमी क्लास का टिकट 1,500 रुपये से और बिजनेस क्लास का 5,555 रुपये से शुरू होगा.
- हिंडन से नांदेड़- इकॉनोमी क्लास का टिकट 5,600 व बिजनेस क्लास का 8,888 रुपये से शुरू होगा.
- हिंडन से बेंगलुरू- इकॉनोमी क्लास का टिकट 8,600 व बिजनेस क्लास का टिकट पौने 18 हजार रुपये से शुरू होगा.
- लव जिहाद के विरोध में सड़कों पर उतरा हिंदू समाज, बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाएं, पुतला दहन कर कहा- यह सब नहीं चलेगा
- राज्य निर्वाचन आयोग ने पुलिस और वन विभाग से मांगा स्पष्टीकरण, आचार सहिंता के दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग करने पर जारी किया नोटिस
- विदिशा के छात्र करेंगे प्रधानमंत्री मोदी से ‘परीक्षा पर चर्चा’: टीचर के साथ दिल्ली रवाना, स्कूल के होनहार छात्र है हर्ष
- राजधानी में गैंगवार में चले चाकू, दो युवक गंभीर रूप से हुए घायल, पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज…
- दुकान मालिक की तरकीब आई कामः चोर को पकड़ने लगाए गुमशदा के पोस्टर से पकड़ा गया आरोपी, कंप्यूटर सेंटर में की थी 2 लाख की चोरी