Bihar News: अकासा की फ्लाइट में हवाई चप्पल वाले यात्रियों को मौका मिल रहा है. पहली बार अकासा एयरलाइंस दरभंगा और दिल्ली के बीच 2,499 रुपये में हवाई सफर का अवसर दे रहा है. अब तक दिल्ली के लिए कम से कम 2,799 रुपये पर टिकट मिल रहा था, लेकिन अब ढाई हजार में एक टिकट मिल रहा है. यह दर 14 जुलाई से 25 जुलाई तक दिल्ली और दरभंगा के बीच लग रहा है.
टिकट करा रहे है बुक
अकासा द्वारा स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइंस से डेढ़ गुणे कम दर पर टिकट उपलब्ध कराया जा रहा है. स्पाइसजेट और इंडिगो के किराए में अंतर देखने पर हवाई सफर करने वाले यात्री आश्चर्यचकित हैं. इसलिए दरभंगा से दिल्ली के बीच हवाई सफर करने वाले यात्री अकासा में टिकट बुक करना सही समझ रहे हैं.
उड़ान भरना किया शुरू
अकासा ने शुक्रवार से दरभंगा और दिल्ली के बीच प्रतिदिन उड़ान भरना शुरू कर दिया. अभी अधिकांश यात्री अकासा एयरलाइंस में हवाई सफर करना बजट में समझ रहे हैं. एक से 31 मई तक में दरभंगा से दिल्ली के बीच अकासा में टिकट 4,984 से 5,223 रुपये के बीच है. स्पाइसजेट में 4895 और इंडिगो में 5032 रुपये लग रहे हैं, जबकि दिल्ली और दरभंगा हवाई मार्ग पर अकासा में आने वाले यात्रियों को टिकट पर 5,292 रुपया खर्च करने होंगे.
जल्द कर ले बुकिंग
स्पाइसजेट में 5,465 रुपये और इंडिगो में 5,323 रुपये पर टिकट है. जून माह में अकासा में 2,798 से 3,499 रुपये के बीच टिकट में है. स्पाइसजेट में 6,733 और इंडिगो के विमान में 5032 रुपये टिकट लेने में खर्च करना पड़ रहा है. दिल्ली से इंडिगो में 5,323, स्पाइसजेट में 5,465 रुपये और अकासा में 3,200 से 5,000 रुपये खर्च कर आना होगा. जुलाई माह में दरभंगा और दिल्ली मार्ग पर अकासा में टिकट लेने में 2,798 से 3,499 रुपये के बीच लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar News: माता-पिता की फटकार से नाराज बच्चे बेगूसराय से भागे, बक्सर रेलवे स्टेशन पर बरामद
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें