हेमंत शर्मा, इंदौर। Bilaspur-Indore Flight:  एमपी की आर्थिक राजधानी इंदौर से एयर कनेक्टिविटी तेज़ी से बढ़ रही है। सोमवार से बिलासपुर-इंदौर के बीच नई फ्लाइट शुरू हो गई। फ्लाइट को दिल्ली से केन्द्रीय नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia), रायपुर से सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने हरी झण्डी दिखाकर बिलासपुर से इंदौर के लिए रवाना किया। इस दौरान मंत्री तुलसी सिलावट (Minister Tulsi Silavat) और सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) भी शामिल हुए। अलायंस एयर कंपनी की ये फ्लाइट हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेगी।

50 चोरियों का खुलासाः 30 थाना क्षेत्रों में हुई थी चोरियां, 4 गिरफ्तार, जब्त नकद और जेवरात की कीमत जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

इस दौरान सांसद शंकर लालवानी ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर आपत्ति लेते हुए सिंधिया की फोटो नहीं लगाने पर विरोध किया। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि कार्यक्रम में अतिथि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल थे। उन्होंने अपने कार्यालय में खुद का फोटो तो लगाई। हवाई जहाज का फोटो लगाया लेकिन विभाग के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का फोटो नहीं लगाया। बघेल पर तंज कसते हुए कहा कि हमें राजनीति से ऊपर उठकर बात रखनी चाहिए। छत्तीसगढ़ की संसदीय सचिव एयरपोर्ट के कार्यक्रम में रेल और ट्रेन की बात क्यों कर रही थी।

The Burning Truck Video: नेशनल हाईवे पर दौड़ रहा ट्रक बना आग का गोला, ड्राइवर-कंडक्टर ने इस तरह बचाई अपनी जान

लालवानी ने कहा कि विकास कार्यो में राजनीति नहीं होना चाहिए। वही मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि अब इंदौर में विकास तेज़ी से हो रहा है। ग्वालियर,जबलपुर की उड़ान सप्ताह में तीन दिन तो बिलासपुर की उड़ान सप्ताह में चार दिन रहेगी। सिंधिया जी को धन्यवाद देता हूं।

MP में ट्रेन में गूंजी किलकारी: चलती ट्रेन में महिला ने बेटे को दिया जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ

इस दिन उड़ान भरेगी फ्लाइट

दरअसल एलायंस एयर (Alliance Air) इंदौर से बिलासपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू कर दी है। कंपनी ने हफ्ते में चार दिन ये सेवा शुरू की है। इसका संचालन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगा। सुबह 11.35 बजे बिलासपुर से उड़ान भरकर दोपहर 01.25 बजे इंदौर आएगी। यहां से दोपहर 1.55 बजे इंदौर से उड़ान भरकर विमान दोपहर 3.45 पर बिलासपुर पहुंचेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus