Bihar News: वर्ष 2025 में पूर्णिया से हर क्षेत्र के लिए विमान सेवा शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, पूर्णिया एयरपोर्ट के खुलने से निवेश का द्वार खुलेगा और यह इलाका पूर्वी बिहार का हब बनकर उभरेगा. दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि 2025 में पूर्णिया से विमान सेवा की शुरुआत हो जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने में पूर्णिया एयरपोर्ट से हर क्षेत्र के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है, इससे उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
रोजगार-उद्योग को बढ़ावा
संजय झा शनिवार को पूर्णिया में जेडीयू की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में विमान सेवा शुरू होने से बिहार के पूर्वी इलाके में आने-जाने की सुविधा के साथ पूर्णिया प्रमंडल के आसपास निवेश के नए द्वार भी खुलेंगे और उद्योग का बढ़ेगा. रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट फंक्शनल होने के बाद पूर्णिया और कोसी का सबसे बड़ा हब पूर्णिया बनेगा.
एक्सप्रेस-वे का काम भी अगले साल शुरू
संजय झा ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट से हाईवे तक 4 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए टेंडर हो चुका है. वैकल्पिक टर्मिनल भवन का निर्माण भी जल्द पूरा होगा. एयर रूट भी केंद्र में पास होने के कगार पर है. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस-वे का काम भी अगले साल शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- Bihar News: 29 लाख का राजस्व देने वाले टुड़ीगंज स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेन का स्टॉप नहीं
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें