कुंदन कुमार/पटना: पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन पर अब कोहरे का असर दिखने लगा है. सुबह और देर रात में पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरकर दूसरे शहर जाने वाले 10 जोड़ी विमान को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है, अब पटना एयरपोर्ट पर विमानों का परिचालन सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक ही किया जा सकेगा.
विंटर शेड्यूल किया गया जारी
दरअसल, पटना एयरपोर्ट को लेकर विंटर शेड्यूल जारी किया गया है. नए शेड्यूल के अनुसार अब पटना से गुवाहाटी जाने वाली फ्लाइट को बंद किया गया है. वहीं, चंडीगढ़-भुवनेश्वर जाने वाले इंडिगो के फ्लाइट भी रद्द रहेंगे. साथ ही देर रात पटना से बेंगलुरु जाने वाले विमान को 31 दिसंबर तक रद्द किया गया है.
कई विमान किए गए रद्द
फिलहाल, पटना से दिल्ली जाने के लिए 12 जोड़ी विमान बेंगलूर के लिए 3 जोड़ी विमान मुंबई और हैदराबाद जाने के लिए 3 जोड़ी विमान अहमदाबाद-कोलकाता जाने के लिए 2 जोड़ी विमान और रांची, लखनऊ, चंडीगढ़, पुणे, देवघर और चेन्नई के लिए मात्र एक जोड़ी विमान ही ऑपरेट किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- Bihar News: पूर्व विधायक गुलाब यादव की पत्नी को ईडी ने दोबारा भेजा सम्मन
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें