दिल्ली। देशभर में जारी लाकडाउन के लंबे अंतराल के बाद अब धीरे धीरे नियमों में छूट मिलनी शुरू हो गई है। हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी है कि 25 मई से सरकार ने घरेलू फ्लाइट शुरू करने की इजाजत दे दी है।
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 25 मई से चरणबद्ध तरीके से देश में विमान सेवाएं शुरू की जाएंगी। इसके लिए उन्होंने एयरपोर्ट्स और विमान कंपनियों को तैयार रहने को कहा है। अब इसको लेकर विमान कंपनियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सरकार ने रेल समेत यातायात के कई साधनों को चरणबद्ध तरीकों से जनता के लिए धीरे धीरे खोलने का फैसला लिया है। अब माना जा रहा है कि कुछ समय में एयर ट्रैफिक को भी सामान्य दिनों की तरह चालू कर दिया जाएगा।