दिल्ली। कोरोनावायरस के कहर से देश दुनियाभर में खौफ का आलम है। अस्पताल से लेकर दुकान तक सबकुछ प्रभावित है। अब आनलाइन बिजनेस पर भी इसका असर पड़ा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के ऐलान के बाद ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने अपनी सेवाएं अस्थाई रूप से बंद कर दी हैं। एक और ई कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपनी सेवाएं भी जरूरी सामानों तक ही सीमित रखी हैंं।

दरअसल देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कल देर रात से देश में 21 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है। पीएम मोदी की इस घोषणा के बाद पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है। यह लॉकडाउन 14 अप्रैल तक चलेगा।

इस बीच आनलाइन बिजनेस कंपनी ने देश हित में फिलहाल अग्रिम आदेश तक अपनी सारी सेवाएं बंद करने का फैसला लिया है । जबकि दूसरी आनलाइन ईकामर्स कंपनी अमेजन ने कहा है कि वो सिर्फ बेहद जरूरी सेवाओं को ही जारी रखेगी बाकी सेवाएं अगले आदेशों तक स्थगित रहेंगी।