Flipkart Big Billion Days Sale: टेक्नोलॉजी डेस्क. फ्लिपकार्ट की बहुचर्चित बिग बिलियन डेज सेल आखिरकार शुरू हो चुकी है. हर साल की तरह इस बार भी ग्राहकों को स्मार्टफोन, गैजेट और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है. खास बात यह है कि इस बार कुछ पॉपुलर स्मार्टफोन्स 40,000 रुपये से कम कीमत में उपलब्ध हैं. यानी, जिन्हें अब तक महंगा समझा जाता था, वे अब इस सेल में काफी किफायती दाम पर खरीदे जा सकते हैं.

हमने आपके लिए इस सेल से टॉप 5 स्मार्टफोन डील्स चुनी हैं, जिनमें फ्लैगशिप और मिड-रेंज दोनों तरह के डिवाइस शामिल हैं. आइए एक-एक करके इन पर नजर डालते हैं.

Also Read This: नया जीएसटी नियम लागू: अब सस्ते होंगे इलेक्ट्रॉनिक्स, क्या मोबाइल-लैपटॉप के भी घाटगे दाम?

Flipkart Big Billion Days Sale

Flipkart Big Billion Days Sale

1. Nothing Phone (3) (Flipkart Big Billion Days Sale)

नथिंग का लेटेस्ट स्मार्टफोन ट्रांसपेरेंट डिजाइन और Glyph इंटरफेस के कारण युवाओं में काफी पॉपुलर है. इस फोन को सेल के दौरान सिर्फ ₹34,999 में खरीदा जा सकता है.

  • स्पेशलिटी: यूनिक डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस
  • किसके लिए बेस्ट: ऐसे लोग जो स्टाइलिश फोन और स्मूद सॉफ्टवेयर एक्सपीरियंस चाहते हैं

2. Google Pixel 9 (Flipkart Big Billion Days Sale)

अगर आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं तो यह डिवाइस आपके लिए बेस्ट डील है. Google Pixel 9 अब सेल में केवल ₹34,999 में मिल रहा है.

  • स्पेशलिटी: गूगल का AI बेस्ड कैमरा, क्लीन एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर
  • किसके लिए बेस्ट: ऐसे लोग जिन्हें प्रोफेशनल लेवल फोटोग्राफी और अपडेटेड एंड्रॉइड चाहिए

Also Read This: BSNL का धांसू ऑफर: सिर्फ ₹151 में 25+ OTT और 400 चैनल्स फ्री, मिलेगा पूरे महीने फुल एंटरटेनमेंट

3. Samsung Galaxy S24 (Flipkart Big Billion Days Sale)

सैमसंग का फ्लैगशिप फोन अब सिर्फ ₹39,999 में उपलब्ध है.

  • स्पेशलिटी: पावरफुल प्रोसेसर, शार्प डिस्प्ले, दमदार कैमरे
  • किसके लिए बेस्ट: ऐसे लोग जो प्रीमियम फीचर्स कम दाम में चाहते हैं

4. Motorola Razr 60 (Flipkart Big Billion Days Sale)

फोल्डेबल फोन आमतौर पर महंगे होते हैं, लेकिन इस सेल में Motorola Razr 60 केवल ₹39,999 में खरीदा जा सकता है.

  • स्पेशलिटी: फ्लिप डिजाइन, पावरफुल परफॉर्मेंस
  • किसके लिए बेस्ट: ऐसे यूज़र्स जो ट्रेंडी और अलग तरह का स्मार्टफोन इस्तेमाल करना चाहते हैं

Also Read This: Amazon पर रिकॉर्ड तोड़ डिस्काउंट: 10 हजार सस्ता हुआ Redmi Note 14 Pro Plus, जानिए कैसे

5. Vivo T4 Ultra (Flipkart Big Billion Days Sale)

वीवो का यह डिवाइस भी इस सेल में काफी चर्चा में है. Vivo T4 Ultra को ग्राहक सिर्फ ₹33,999 में खरीद सकते हैं.

  • स्पेशलिटी: मजबूत परफॉर्मेंस, शानदार कैमरा
  • किसके लिए बेस्ट: ऐसे लोग जिन्हें बजट में हाई-परफॉर्मेंस फोन चाहिए

इस बार की फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में कई ऐसे स्मार्टफोन शामिल हैं जिन्हें पहले महंगा माना जाता था. चाहे आप फोटोग्राफी के शौकीन हों, फोल्डेबल फोन चाहने वाले हों या फिर सिर्फ एक दमदार मिड-रेंज डिवाइस खरीदना चाहते हों—हर कैटेगरी में टॉप डील्स उपलब्ध हैं.

Also Read This: अब नहीं पड़ेगी शोरूम जाने की जरूरत, घर बैठे Flipkart से खरीदे Royal Enfield की मोटरसाइकिल