दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट अब बेहद जल्द फूड रिटेल बिजनेस में उतरने की तैय्यारी कर रही है. इसका नाम ‘फ्लिपकार्ट फार्मरमार्ट’ होगा.
खबरों के मुताबिक फ्लिपकार्ट शुरुआत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर सकती है. फ्लिपकार्ट के ग्रुप सीईओ ने बताया कि फूड रिटेल में 100 फीसदी एफडीआई के नियमों के तहत लाइसेंस के लिए आवेदन किया गया है.
माना जा रहा है कि इससे भारत में कृषि और फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा साथ ही किसानों की आय भी बढ़ेगी. लोगों को सस्ता और बेहतर खाना मुहैया करवाने में मदद मिलेगी.