चंडीगढ़. चंडीगढ़ की सुखना झील (Sukhna lak)e का पानी एक बार फिर बढ़ने के कारण इसका एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। यह फ्लड गेट देर रात 1 बजे के करीब खोला गया, जिसे आज सुबह 9.30 बजे के करीब बंद कर दिया गया है।
फ्लड गेट खोलने के कारण जिन स्थानों पर सुखना निकली है, वहां के कुछ इलाकों में जल स्तर बढ़ा दिया है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर गांव किशनगढ़ में सुखना पर बने पुल के ऊपर, शास्त्री नगर, CTU वर्कशॉप, और मक्खन माजरा के पास का रास्ता बंद कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक इस पानी का जलस्तर कम नहीं होता है, तब तक यह रास्ता बंद रहेगा।
बता दें कि वीरवार सुबह से ही सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा था। पिछले 3 दिन से रुकी बारिश की वजह से लेक में पानी का स्तर 1161 फीट तक पहुंच गया था, लेकिन वीरवार को अचानक सुबह के समय सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा।
देखते ही देखते पानी का स्तर 1162 तक पहुंचा और थोड़ी देर में ही 1162.30 फीट तक पानी का स्तर पहुंच गया। इससे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए। सुखना लेक पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
- अंबुजा सीमेंट की खदान विस्तार योजना: ग्रामीणों ने किया समर्थन, रोजगार और विकास को मिलेगा नया आयाम…
- Atul Subhash Suicide Case: सुप्रीम कोर्ट ने अतुल की आरोपी पत्नी निकिता को दी बेटे की कस्टडी, दादी की याचिका पर सुनवाई की बंद
- कलेक्टर ने कराया सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण: 41 कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद, शो कॉज नोटिस जारी
- Kalashtami Vrat: कालाष्टमी व्रत कल, भगवान भैरव की पूजा के साथ ये काम जरूरी करें…
- कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ़ इंडिया की दो दिनी कांफ्रेंस खत्म