चंडीगढ़. चंडीगढ़ की सुखना झील (Sukhna lak)e का पानी एक बार फिर बढ़ने के कारण इसका एक फ्लड गेट खोलना पड़ा। यह फ्लड गेट देर रात 1 बजे के करीब खोला गया, जिसे आज सुबह 9.30 बजे के करीब बंद कर दिया गया है।
फ्लड गेट खोलने के कारण जिन स्थानों पर सुखना निकली है, वहां के कुछ इलाकों में जल स्तर बढ़ा दिया है। इसको देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर गांव किशनगढ़ में सुखना पर बने पुल के ऊपर, शास्त्री नगर, CTU वर्कशॉप, और मक्खन माजरा के पास का रास्ता बंद कर दिया है। प्रशासन का कहना है कि जब तक इस पानी का जलस्तर कम नहीं होता है, तब तक यह रास्ता बंद रहेगा।
बता दें कि वीरवार सुबह से ही सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा था। पिछले 3 दिन से रुकी बारिश की वजह से लेक में पानी का स्तर 1161 फीट तक पहुंच गया था, लेकिन वीरवार को अचानक सुबह के समय सुखना लेक में पानी का जलस्तर बढ़ने लगा।
देखते ही देखते पानी का स्तर 1162 तक पहुंचा और थोड़ी देर में ही 1162.30 फीट तक पानी का स्तर पहुंच गया। इससे इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए। सुखना लेक पर कई वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
- Vidisha News: खिलाड़ियों की सेहत से खिलवाड़, परोसा जा रहा कीड़े वाला खाना!
- ‘बाबा’ के सहारे बीजेपी! यूपी के अलावा झारखंड और महाराष्ट्र में भी माहौल बनाएंगे सीएम योगी, करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां
- MP Rojgar Mela 2024: रोजगार का सुनहरा अवसर, कौशल विकास विभाग आयोजित करेगा नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला
- पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का CM डॉ. मोहन ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री ने स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट की राजा भोज की प्रतिमा
- ‘मेरी छवि को धूमिल करने के लिए…’, पूर्व BJP विधायक ने पुलिस को सौंपा ज्ञापन, ये है पूरा मामला