उत्तर प्रदेश में बाढ़ का कहर जारी है. 22 जिले, 48 तहसीलें और 589 गांव लगातार हो रही बारिश और बाढ़ से प्रभावित हैं. अब तक 12 जिलों में बाढ़ से अत्यधिक प्रभावित इलाकों में राहत कार्य तेज कर दिया गया है. 11 मंत्री और वरिष्ठ अफसरों को मौके पर तैनात किया गया है. वहीं 76.58 करोड़ की धनराशि राहत कार्य के लिए जारी की गई है.
आंकड़ों के मुताबिक 1517 बाढ़ चौकियां और 1222 शरणालय स्थापित किए गए हैं. 65,437 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. 11.24 लाख मेडिकल टीमें सक्रिय हैं. वहीं अब तक 5.83 लाख क्लोरीन टैबलेट और 2.88 लाख ओआरएस पैकेट वितरित किए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: डंपर ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचला, दो लोगों की थम गई सांसें
बता दें कि गंगा, रामगंगा, घाघरा समेत कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. इस बीच बाढ़ से राहत देने के लिए कई टीमें मौके पर मौजूद हैं. सीएम योगी ने डीएम, एसपी समेत सभी अधिकारियों को 24 घंटे फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं. लोगों की मदद के लिए SDRF, NDRF, PAC, बाढ़ चौकियां और गोताखोर फील्ड में सक्रिय हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक