![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में अभी तक किसान बारिश न होने को लेकर काफी परेशान थे। वहीं तीन घंटे के अंदर पांच इंच बारिश होने से ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। हालात ये हो गए कि, ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों के घरों में पानी भर गया। जिसके कारण लोग घरों की छतों पर चढ़ गए।
जिले में अभी तक बारिश नहीं होने से किसान काफी परेशान थे, लेकिन बीते रात से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के मुंगावली ब्लॉक में पांच इंच बारिश हुई है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं। ग्रामीण सड़कों का संपर्क टूट गया है और नेशनल हाइवे 346 पर आवागमन बंद है। लोग छतों पर बैठकर बाढ़ का पानी उतरने का इंतजार कर रहे हैं। जिन घरों में पानी भरा है, उनमें गृहस्थी के सामान से लेकर खाने पीने का सामान तक खराब हो गया है।
MP BREAKING: मंत्री तुलसी सिलावट की कार का एक्सीडेंट, कैबिनेट बैठक में शामिल होने जा रहे थे मंत्रालय
बतादें कि, नेशनल हाइवे पर स्थित गदुली, कुकावली गांव के साथ नादनखेड़ी में भी बाढ़ की स्थिति नजर आ रही है। वहीं बहादुरपुर कस्बे से निकली मोला नदी में तेज वहाव से हुए कटाव के चलते घरों में दरारें पड़ने की सूचना मिल रही है। प्रशासन राहत और बचाव में जुट गया है। गुनेरू पर बरखेड़ा नाला उफान पर है, जिसके कारण दुर्ग-अजमेर सहित कई मालगाड़ी को भी मौके पर रोक दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक