लंदन। यूरोप में भीषण बाढ़ की वजह से मरने वालों की संख्या 150 पहुंच गई है. बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित जर्मनी है, जहां 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा बेल्जियम और नीदरलैंड्स में भी बाढ़ कहर बरपा रही है.
बाढ़ की वजह से जर्मनी के राइनलैंड-पैलेटिनेट और नॉर्थ राइन-वेस्टफेलिया का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और कई लोग लापता हैं. हालात यह है कि जर्मनी में 15 हजार पुलिसकर्मी, सेना और इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी राहत बचाव का काम कर रहे हैं.
बेल्जियम में राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित
बाढ़ की वजह से बेल्जियम में भी भारी नुकसान हुआ है. यहां करीब 20 लोगों की बाढ़ से मौत हो चुकी है, और कई घायल हैं. बेल्जियम ने बाढ़ पीड़ितों के लिए 20 जुलाई को राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया है. प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने इसे देश की सबसे भीषण बाढ़ करार देते हुए कहा कि इसे बहुत ही असाधारण परिस्थितियां निर्मित हुई हैं.