चंडीगढ़ : Flood in Punjab : पंजाब में दशकों बाद जल का जलजला आया है। अमृतसर, गुरदासपुर, तरनतारन, कपूरथला समेत ज्यादातर जिले इससे प्रभावित हैं। तेज बारिश और बांधों से पानी छोड़ने जाने की वजह से रावी, सतलुज, ब्यास समेत सभी नदियां और नहरें उफान पर रहीं जिससे लाखों एकड़ भूमि, और सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए। लोग घरों को छोड़कर सामान समेत सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं।
सेना, बीएसएफ, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, हेलिकॉप्टर और स्पेशल वाहन लोगों को रेस्क्यू करने में लगे हैं। कई लोग नहरों, खड्डों में बहने से जान गंवा चुके हैं। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान की सरकार ने राहत कार्यों को तेज़ करते हुए बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं के लिए कई अहम फैसले लिए हैं।
बुजुर्गों को वृद्धाश्रम में मिलेगा सुरक्षित आश्रय
सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने जानकारी दी कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में फंसे बुजुर्गों को तत्काल बचाकर पास के वृद्धाश्रमों में पहुँचाया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य में फिलहाल 41 वृद्धाश्रम हैं, जिनमें 572 बुजुर्गों के रहने की व्यवस्था है और इस क्षमता को 700 तक बढ़ाया जा सकता है।
मानसा में तैयार हुआ नया वृद्धाश्रम पहले से ही चालू कर दिया गया है, जिससे राहत कार्यों में तेजी आ सके।
बच्चों के लिए अनाथालय और आंगनवाड़ी केंद्र तैयार
सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के बच्चों को अस्थायी रूप से अनाथालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों में रखा जाएगा। यदि कोई बच्चा अपनी माँ के साथ रहना चाहे तो उसके लिए भी विशेष इंतजाम किए जाएंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में खिचड़ी और दलिया जैसी आसान पचने वाली खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है।

गर्भवती महिलाओं के लिए ‘सखी’ सेंटर खुलेंगे
डॉ. कौर ने बताया कि सभी सरकारी अस्पतालों में चल रहे ‘सखी – वन स्टॉप सेंटर’ को गर्भवती महिलाओं के लिए खोला जा रहा है, ताकि आपात स्थिति में उन्हें सुरक्षित स्थान मिल सके। साथ ही, महिलाओं को सैनिटरी पैड जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।
सरकार की अपील
राज्य सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे राहत कार्यों में सहयोग करें और जरूरत पड़ने पर प्रशासन से संपर्क करें। राहत टीमों को 24 घंटे के लिए सक्रिय रखा गया है।
- उत्तराखंड के 25 साल : रजत जयंती वर्ष पर दो दिन का विशेष सत्र किया जाएगा आहूत, जल्द होगा तारीख का ऐलान
- माँ बम्लेश्वरी मंदिर विवाद गहराया : ट्रस्ट और गोंड समाज आमने-सामने, पंचमी भेंट यात्रा से उपजा तनाव अब आंदोलन की चेतावनी तक पहुंचा
- दूसरे चरण के मतदान को लेकर जमुई जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार, DM और SP ने SST चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड में ED की बड़ी कार्रवाई, कोल्ड्रिफ के मालिक रंगनाथन की कंपनी के 7 ठिकानों पर छापा, श्री सन फार्मा सील
- CG NEWS: ईसाई धर्म अपनाने वाले 2 परिवारों की हुई घर वापसी, ग्रामवासियों ने पगड़ी पहनाकर किया स्वागत