छिंदवाड़ा, टीकमगढ़, श्योपुर। मध्यप्रदेश के कई जिलों में रविवार को झमाझम बारिश हुई। जिससे छिंदवाड़ा के सौंसर और श्योपुर में निचले इलाकों में पानी भर गया। वहीं कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी। निवाड़ी, नरसिंहपुर और सागर में आकाशीय बिजली गिरने से कुल 6 लोगों की मौत हो गई।
छिंदवाड़ा के सौसर शहर के बीचों-बीच गुजरने वाले नाले में भारी बारिश के कारण उफान आ गया। जिससे निचले क्षेत्र में जलभराव हो गया। वार्ड नंबर 9 में बाढ़ आ गई है। यहां घरों में 3 फुट तक पानी भर गया। कुछ स्थानों पर तो आधे मकान पानी में डूब गए हैं। कई जर्जर मकान गिरने की अवस्था में पहुंच गए हैं। लोगों का कहना है कि नाले पर लोगों ने अतिक्रमण कर उसका रास्ता सकरा कर दिया है, जिस वजह से बहाव पूरा नहीं होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई है। कई मंदिर भी पानी में डूब गए हैं। दुकानो में पानी में भर जाने के कारण काफी नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
टीकमगढ़ में पुल के ऊपर बह रहा पानी
टीकमगढ़ जिले में पिछले दो दिनों से रूकरूक कर हो रही बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है। पानी पुलों के उपर से बह रहा है। फिर भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर कर पुल पार कर रहे हैं। थाना बम्हौरीकला के बाबई गांव में पानी पुल के दो फीट ऊपर से बह रहा है। गांव के लोग तेज धार में अपनी जान जोखिम में डालकर पैदल व वाहन लेकर पुल पार कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोकने के लिए गार्ड की व्यवस्था नहीं की है।
श्योपुर में निचली बस्तियों में पानी भरा
श्योपुर में नालों की सफाई नहीं होने से बारिश होते ही सड़कें जलमग्न हो गई। शहर के वार्ड 15 में बाढ़ जैसे हालात निर्मित हो गए हैं। बारिश का पानी घरों के भीतर तक पहुंच गया है, जिसकी वजह से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। घर गृहस्ती का सामान पानी से भीगकर खराब हो गया है। लेकिन हैरत की बात यह है कि शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका का सफाई अमला मौके पर नहीं पहुंचा है।जिससे लोग परेशान हैं और घरों से पानी निकालने की मशक्कत में जुटे हैं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक