अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून मेहरबान है, जिसके चलते प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। इस कारण नदी-नाले उफान पर है। वहीं बैतूल में मांडू नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जिससे बाढ़ का पानी गांव में तबाही मचाने लगा है।

देवर ने भाभी को उतारा मौत के घाट: पत्नी बना कर रखा था, दुपट्टे से गला घोंटकर नाले में फेंका शव

मांडू नदी के किनारे बसे आठनेर तहसीलदार के सालबर्डी और आष्टी गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है। जिससे किसानों के खेत में लगी फसलें डूब गईं है। कई कच्चे मकानों में दरारें आ गईं हैं। डर के कारण ग्रामीण घर खाली करने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से राहत की मांग की है। राजस्व टीम गांव की क्षति का आकलन कर रही हैं।

शिवराज जी के पास टेलीविजन है, विजन नहींः देवास पहुंचे कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को घेरा, कहा- विकास के लिए हम नगर और शहर में बनाएंगे एडवाइजरी काउंसिल समिति

आठनेर तहसीलदार समेत पुलिस की टीम आष्टी गांव पहुंची हुई है। प्रशासन ने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी है। अगर लगातार बारिश जारी रहती है तो हालात बिगड़ सकते हैं। भयानक तबाही मच सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

अनोखी बारात: तिरपाल ओढ़कर दुल्हन लेने पहुंचे बाराती, बरसते बारिश में भी जमकर किया डांस, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus