बिलासपुर- फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी रात्रिकालीन प्रशिक्षण चाहने वाले बच्चों के लिये नई सुविधा की शुरुआत करने जा रही है.इसका भव्य शुभारंभ कल शाम पांच बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धरमलाल कौशिक के मुख्य आतिथ्य में होगा.शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन भूपेन्द्र सवन्नी करेंगे.इसके अलावा संसदीय सचिव राजू सिंह क्षत्रीय,पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष धरमजीत सिंह,पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख सहित गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न होगा.
अकादमी के चेयरमैन प्रिंस भाटिया ने बताया कि इस सुविधा के साथ प्रशिक्षण देने वाला यह मध्य भारत का पहला अकादमी होगा.इसके तहत ग्राउंड में इंटरनेशनल फ्लड लाइट लगाये गयें हैं,ताकि दिन में समय न निकाल पाने वाले बच्चों को किसी तरह की परेशानी न हो सके. उन्होनें बताया कि बच्चों के लिये बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त प्रशिक्षकों के अलावा सारी सुविधाएं प्रदान की जा रही है.अकादमी में 1 अप्रेल से ग्रीष्मकालीन समर कैंप क्रिकेट शिविर का आयोजन हो रहा है,जो 20 मई तक चलेगा.खिलाडियों को उच्च स्तर के क्रिकेट प्रशिक्षण के लिये अकादमी ने 14 क्रिकेट कोच नियुक्त किये हैं,जिसमें रणजी स्तर के कोच एवं फिजिकल ट्रेनर शामिल हैं.
इस समर कैंप में फ्लड लाइट में खिलाडियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.इससे खिलाडियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण का लाभ होगा. अकादमी में बच्चों के लिये टर्फ विकेट,इंटरनेशनल पिच रोलर,बॉलिंग मशीन,ऑटो फीडर मशीन,स्पीड चेक मशीन,फ्लड लाइट,गुलाबी पिंक बॉल में प्रेक्टिस,स्पेशल सेशन,फिजिकल ट्रेनिंग,डॉयटिशियन,योगा, जिम,मैच प्रेक्टिस,सीसी कैमरे,चेंजिंग रूम के साथ खिलाड़ियों के लिये हर क्षेत्र में बैटिंग प्रैक्टिस,बॉलिंग प्रैक्टिस,कीपिंग,फील्डिंग एवं फिजिकल ट्रेनर के लिये अलग-अलग कोच समर कैंप में होंगे. अकादमी में मुख्य रुप से गरीब बच्चों के साथ लड़कियों को भी फ्री में प्रैक्टिस के साथ सुुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है.