पंजाब और चंडीगढ़ में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। पिछले तीन दिनों से लेकर सोमवार सुबह से भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के चलते मोहाली समेत पंजाब के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सूबे में दो लोगों की मौत हो गई।
रोपड़ के नूरपुर बेदी में गांव खड्ड बठलोग वासी युवक सुखविंदर सिंह की मिट्टी का तोंदा गिरने से मौत हो गई। इसी जिले में एक साधु की गांव समुंदडियां में पानी में डूबने से मौत हो गई है।
पंजाब में सोमवार को भी भारी बारिश की चेतावनी देते हुए यलो अलर्ट जारी किया गया है। शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से पांच उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। बाढ़ के कारण रोपड़-नंगल रेल ट्रैक उखड़ गया है। फिरोजपुर में भी ट्रैक पानी में डूबने ने ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। भारत-पाक सीमा की फेंसिंग भी टूट गई।
फतेहगढ़ में रेलवे क्वार्टरों में पानी भर गया है। होशियारपुर में भी प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। मोगा में मोगा-जालंधर मार्ग का एक हिस्सा बह गया है। नदी और नहरों के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया है।
पांच जिलों कपूरथला, पटियाला, मोहाली, मोगा व पठानकोट में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। दर्जनों गावों में बचाव कार्य चल रहे हैं। पटियाला की छोटी और बड़ी नदी दोनों खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं। प्रशासन ने बाढ़ का अलर्ट जारी कर निचले क्षेत्रों के मकान खाली करवा लिए हैं। मोहाली में हालात काबू करने के लिए सेना को मदद के लिए बुलाया गया है।
यहां मोहाली के डेराबस्सी में गुलमोहर हाउसिंग सोसायटी में पानी भरने से लोगों को निकालने के लिए बोट मंगवानी पड़ीं। रोपड़, नवांशहर, फिरोजपुर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और मोहाली के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। चंडीगढ़ में सुखना लेक के दोनों फ्लड गेट खोलने पड़े। लुधियाना के माछीवाड़ा साहिब के पास दरिया का जलस्तर बढ़ने से फंसे 50 लोगों को सुरक्षित निकाला गया।
हिमाचल को जोड़ने वाला चक्की पुल बंद
पठानकोट में उज्ज दरिया उफान पर होने के कारण अलर्ट घोषित किया गया है। हिमाचल को जोड़ने वाले चक्की पुल को बंद कर दिया गया है। बारिश को देखते हुए पंजाबी यूनिवर्सिटी ने परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। कपूरथला में तीन दर्जन गावों में बाढ़ जैसे हालात बने हैं। यहां गांव कालू वाला में पानी भर गया। लुधियाना के बुड्ढा नाले में उफान से पानी घरों में घुस गया। अमृतसर के गांव मुच्छल में भारी बारिश के कारण मकान की छत गिरी गई। यहां एक महिला और तीन बच्चियां बाल-बाल बचीं।
सीएम ने सभी मंत्री, विधायक, अफसर मैदान में उतारे
इस बीच मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सभी मंत्रियों, विधायकों, डीसी व एसएसपी समेत सभी अफसरों को जनता के बीच जाने का निर्देश दिया है। उन्हें तत्काल लोगों को राहत पहुंचाने को कहा गया है। पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें भी तैनात कर दी गई हैं। इसके अलावा खाद्य आपूर्ति विभाग को भी खाने के पैकेट तैयार करने को कहा गया है।
अमित शाह ने मान से की बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों से बात की और भारी बारिश से हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होंने दोनों राज्यों को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया है।
भूस्खलन-पेड़ गिरने से कालका-शिमला मार्ग पर सभी ट्रेनें रद्द
भारी बारिश की वजह से कालका-शिमला रेलमार्ग पर जगह-जगह भूस्खलन होने और पेड़ गिरने की वजह से सभी अप और डाउन ट्रेनों को रविवार के लिए रद्द कर दिया गया। सैलानी सड़क मार्ग से शिमला के लिए रवाना हुए। उधर रेलवे कर्मचारी ट्रेन मार्ग को साफ करने में जुटे थे। कालका रेलवे स्टेशन के अधीक्षक सीताराम मीणा ने बताया कि कालका-शिमला ट्रैक पर जगह-जगह भारी मात्रा में मलबा आया है।
- चाइनीज मांझे से मासूम की मौत का मामला : हाईकोर्ट ने लिया है स्वतः संज्ञान, मुख्य सचिव को नोटिस जारी कर मांगा जवाब, कोर्ट ने पूछा – प्रतिबंध के बावजूद भी कैसे बाजार में है उपलब्ध
- मैं संतुष्ट नहीं… कोलकाता रेप-मर्डर केस में कोर्ट के फैसले पर बोलीं ममता बनर्जी, बोलीं- कोलकाता पुलिस जांच करती तो फांसी मिलती, फैसले के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन
- कटक : एससीबी अस्पताल में मरीज के रिश्तेदारों ने किया डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार
- सगे भाइयों की क्राइम स्टोरी: महंगे शौक ने बनाया चोर, फिर उन पैसों से पब में की अय्याशी
- प्रेमिका ने प्रेमी से पीछा छुड़ाने दिया धीमा जहर,अदालत ने 2 साल बाद सुनाई फांसी की सजा