![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
आशुतोष तिवारी, रीवा। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा की डुबकी लगाने अभी भी श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। नेशनल हाईवे में 2 दिनों से लग रहे जाम में आज कुछ थोड़ी राहत देखी गई। हाइवे 30 पर जाम कुछ कम हुआ है। चाकघाट से रीवा और बेला में लगभग हजारों की संख्या में वाहन मौजूद है। जिससे जगह जगह जाम की स्थिति बन रही है।
प्रयागराज में चारों तरफ से भीड़ पहुंच रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश की बॉर्डर रीवा में वाहनों को रोका जा रहा है। यहां तीर्थयात्रियों को रोकने की व्यवस्था की गई है। जहां भोजन पानी और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। माघी पूर्णिमा स्नान के लिए काफी मात्रा में भीड़ जा रही है। प्रयागराज पहुंचने में 15 से 20 किमी का सफर मुश्किलों से भरा हुआ है।
बॉर्डर में वाहनों को रोकते ही हाइवे में जाम लग रहा है और देखते ही देखते वाहनों की कतारें लंबी होते जा रही है। प्रशासन ने जाम से निपटने के लिए रणनीति बनाई है। हालात सामान्य होने में अभी भी एक दो दिन का वक्त लगेगा। इससे निपटने के लिए सरकार तैयार है। सी.एम. ने प्रशासन को निर्देश दिए है कि जहां जाम है, यात्रियों को भोजन पानी और आवास की सुविधाएं मुहैया कराएं। अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने बताया कि होल्डिंग प्वाइंट में वाहनों को बारी बारी से रोक कर ट्रैफिक को कम किया जा रहा है। जाम से निपटने के लिए इंतजाम किए गए है। यात्रियों को असुविधा ना हो इसके प्रयास किए जा रहे है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें