प्रयागराज. पूरे देशभर में आज मकर संक्रांति मनाई जा रही है. प्रयागराज संगम समेत गंगा घाटों पर पुण्य की डुबकी लगाने के लिए आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज सूर्य के उत्तरायण होने का पर्व मकर संक्रांति है. इस मौके पर मां गंगा में आस्था की डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है. आज के बाद से अब मांगलिक कार्य भी शुरू हो सकेंगे.

इसे भी पढ़ें- बस में सवार छात्रा को सिरफिरे आशिक ने मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी

प्रयागराज में संगम समेत अन्य घाटों पर ठंड में ब्रह्म मुहूर्त से श्रद्धालु डुबकी लगा रहे हैं. त्रिवेणी में स्नान कर तिल और गुड़ का दान कर रहे हैं. मकर संक्रांति के स्नान पर्व पर 14 घाट बनाए गए हैं. 50 मोटर बोट और सौ नावों से घाटों की निगरानी हो रही है. मेले में सीसीटीवी-ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- झांसी जिला जेल में 14 कैदी में मिले HIV संक्रमित, अधिकारियों में मचा हड़कंप

मकर संक्रांति पर सूर्य मकर राशि में प्रवेश करते हैं. आज से ही मांगलिक कार्यों की भी शुरुआत हो जाती है. मकर संक्रांति का स्नान रविवार 15 जनवरी को भी रहेगा. 21 जनवरी को मौनी अमावस्या का स्नान पर्व होगा. 26 जनवरी को बसंत पंचमी का स्नान पर्व होगा. 5 फरवरी को माघी पूर्णिमा का भी स्नान पर्व होगा. जबकि 18 फरवरी को महाशिवरात्रि के साथ माघ मेले का समापन होगा.

इसे भी पढ़ें- Exclusive: भारत जोड़ो यात्रा पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने Lalluram.com से की खास बातचीत, लोकसभा चुनाव पर बोले- BJP 100 के पार नहीं…