पंजाब में बाढ़ के कारण खराब हुए हालातों के बीच अध्यापकों को निर्देश जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार दफ्तर ब्लॉक प्राइमरी शिक्षा अफसर जलालाबाद-1 (फाजिल्का) द्वारा बाढ़ के दौरान ड्यूटी को लेकर अध्यापकों को हिदायते जारी की गई हैं।

इसे लेकर जारी पत्र में कहा गया है कि पंजाब में बाढ़ के कारण कई इलाको में हालत काफी खराब हो चुके हैं। इसके चलते अगर उनके इलाके में भी बाढ़ की स्थिति पैदा होती है तो डी.सी. फाजिल्का या एस.डी.एम. जलालाबाद द्वारा किसी भी समय अध्यापकों की ड्यूटी लगाई जा सकती है।

इस कारण सभी अध्यापकों को निर्देश दिए गए है कि वह अपना फोन 24 घंटे चलता रखें ताकि उन्हें सूचित किया जा सके। इसके साथ ही कहा गया है कि अगर कोई कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही करता है या उनका फ़ोन बंद पाया जाता है तो कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Flood situation arises in Punjab, instructions issued to teachers… Duty can be imposed at any time