कुंदन कुमार, पटना। राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से मुसीबत बनने लगी है। पटना में गंगा नदी उफान पर है। दियारा क्षेत्र के कई गांवों में पानी घुस जाने से लोग पलायन कर पटना पहुंच रहे हैं। शहर के गंगा किनारे स्थित कई अपार्टमेंट में भी पानी प्रवेश कर गया है।

एसटीपी में घुसा बाढ़ का पानी

सबसे गंभीर स्थिति दीघा में देखने को मिल रही है, जहां गंगा किनारे बने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) में भी बाढ़ का पानी घुस गया है। गंगा का जलस्तर बढ़ने से एसटीपी के अंदर और बाहर पानी भर गया है, जिसके चलते गंदे पानी के ट्रीटमेंट का कार्य पूरी तरह बंद कर दिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, जलस्तर कम होने के बाद ही यहां काम दोबारा शुरू हो सकेगा।

लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर

नमामि गंगे परियोजना के तहत बने दीघा और कंकड़बाग स्थित एसटीपी शहर की बड़ी आबादी को कवर करते हैं। दीघा का एसटीपी राज्य का सबसे बड़ा है, जिसकी क्षमता 100 एमएलडी है। फिलहाल गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।

राहत कार्य में जुटा प्रशासन

दियारा में बसे लोगों को प्रशासन की ओर से नाव के जरिए सुरक्षित पटना लाया जा रहा है। शहर में उनके लिए अस्थायी कैंप बनाए गए हैं, जहां भोजन, पानी और दवा की व्यवस्था की गई है। प्रशासन बाढ़ प्रभावित इलाकों में लगातार राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें-  अमित शाह का बिहार दौरा आज, पुनौरा धाम में माता सीता मंदिर की रखेंगे आधारशिला, भूमि पूजन के लिए पहुंचा 11 पवित्र नदियों का जल