एक्ट्रेस सोहा अली खान (Soha Ali Khan) आज अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस एक रॉयल फैमिली से हैं. एक्ट्रेस के पापा मंसूर अली खान पटौदी दिग्गज क्रिकेटर थे वहीं, मां शर्मिला टैगोर फिल्मी दुनिया की टॉप एक्ट्रेस रही हैं. शर्मिला की बेटी सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की फिल्मी करियर जर्नी फ्लॉप रही. वो बॉलीवुड में नेम-फेम नहीं कमा पाईं.

बता दें कि सोहा अली खान (Soha Ali Khan) इंडस्ट्री में आने से पहले नौकरी करती थीं. वो अपने घर की पहली शख्स हैं, जिसके पास डिग्री है. कोऑपरेट वर्ल्ड में उनकी शुरुआती सैलरी 2 लाख रुपए सालाना थी. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने बताया कि मुंबई में उन्हें हर महीने 17,000 रुपए किराए के तौर पर देने पड़ते थे. इसीलिए एक्ट्रेस ने फिर फिल्म इंडस्ट्री में आने का फैसला लिया था. फाइनेंशियल कारणों से उन्होंने अपना करियर बदला था. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

ऐसी रही करियर जर्नी

साल 2004 में सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने फिल्मी इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. उनकी डेब्यू फिल्म दिल मांगे मोर थी. उन्होंने बंगाली फिल्म Iti Srikanta में भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने प्यार में ट्विस्ट में काम किया. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) की डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही. फिल्म दी रंग दे बसंती ही सोहा के करियर की सिर्फ एक हिट फिल्म थी. सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने शादी नंबर 1, आहिस्ता आहिस्ता, मंबई मेरी जान, दिल कबड्डी, ढूंढ़ते रह जाओगे, 99, तुम मिले, साउंडट्रैक, साहेब बीवी और गैंगस्टर, 31st अक्टूबर, घायल वन्स अगेन, Chaarfutiya Chhokare जैसी फ्लॉप फिल्में दीं हैं. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

बता दें कि सोहा अली खान (Soha Ali Khan) ने 25 जनवरी 2015 को एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) के साथ शादी किया. वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी खुश हैं और एक बेटी इनाया की मां हैं. साल 2018 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के बाद उन्होंने फिल्मों से ब्रेक लिया. फिर वो 2023 में 69 में दिखीं. अब वो छोरी 2 की शूटिंग कर रही हैं.