रायपुर. राजधानी के गांधी उद्यान में फल, फूल और सब्जी की प्रदर्शनी लगाई गई है. प्रदर्शनी में प्रदेश के अलावा बैंगलोर और नागपुर से किस्म-किस्म के फल-फूल और सब्जी रखे गए हैं. तीन दिन तक चलने वाली प्रदर्शनी का समापन सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में होगा.
प्रकृति की ओर सोसायटी संस्था की ओर से आयोजन किया जा रहा है. प्रदर्शनी में 80 अलग-अलग प्रकार के मिर्च की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसके अलावा केवल प्रदेश से ही नहीं बल्कि बैंगलोर और नागपुर से भी फल-फूल और सब्जी लाए गए हैं. रोजाना बड़ी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने के लिए पहुंच रहे है.
लोगो को प्रकृति के साथ जोड़ने के उद्देश्य से आयोजन किया जा रहा है. इस प्रदर्शनी का हर साल आयोजन होता है. प्रदर्शनी देखने आए लोगो ने कहा, प्रकृति की खूबसूरती देखने को मिल रही है. हर प्रकार के पौधों, फलों और सब्जियों की प्रदर्शनी लगाई गई है जिसे कभी देखा नहीं. लोगों को प्रकृति से जोड़ने का काम हो रहा है. आयोजन काबिले तारीफ है.
उद्यानिकी विभाग और कृषि विवि का मिला सहयोग
प्रकृति की ओर सोसायटी संस्था के सचिव मोहन वर्ल्यानी का कहना है कि जनवरी में हर साल संस्था द्वारा इस प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है. इसमें उद्यानिकी विभाग का सहयोग मिला है. इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा स्टाल लगाया गया है, जहां तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है. 27 जिलों से किसान आते हैं. आम लोगों को प्रकृति से जोड़ना हमारा उद्देश्य है. लोगों को ये जानकारी नहीं रहती थी कौन से पेड़ से क्या फायदे हैं, और वह कहां मिलेगा. इस सबकी जानकारी यहाँ आने के बाद होती है. यहां कट फ्लावर थाईलैंड से आये हैं. निलिनीयम के पौधे यहां आए है, जो काफी खूबसूरत है. थाईलैंड से यह आया है, और पेड़ से कटने के बाद भी काफी दिन तक जिंदा रहता है. हर सब्जियों की 32 अलग-अलग प्रकार की वेरायटी प्रदर्शनी में है, जो छत्तीसगढ़ के ही किसानों ने अपने खेतों में उगाई है.
देखिए वीडियो : [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=3_ZNanjRfYU[/embedyt]