भिलाई. भिलाई में शनिवार को सड़क नियम जागरुकता को लेकर अनोखा प्रदर्शन किया गया. यमराज के रूप में लोगों को सड़क नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई. जो सड़क नियम पालन कर रहे थे उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए चॉकलेट का वितरण किया गया. वहीं सड़क नियम नहीं पालन करने वालों के ऊपर फूल बरसाए गए और उनसे सड़क नियमों को पालन करने का अपील की गई.

यमलोक से धरतीलोक पधारे यमराज
भिलाई के नेहरू नगर चौक में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रशम दत्ता ने यमराज का कॉस्ट्यूम पहन कर लोगों के बीच मिशन “एक्सीडेंट फ्री सिटी” अभियान के तहत सड़क नियमों के प्रति जागरुकता फैलाई.

मिशन “एक्सीडेंट फ्री सिटी” अभियान की शुरुआत
प्रशम दत्ता ने बताया कि, दुर्ग-भिलाई में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं, जिसमें कई लोगों की जान जा रही है. साल 2022 में 2021 के मुकाबले अधिक सड़क हादसे हुए हैं और ज्यादा लोगों की जान गई है. इसको लेकर हमने कुछ दिन पहले मिशन “एक्सीडेंट फ्री सिटी” अभियान का पोस्टर का विमोचन किया था.

ट्रैफिक रूल पालन करने की अपील
नेहरू नगर चौक और सुपेला चौक में ये अनोखा प्रदर्शन किया गया. इस प्रदर्शन में लोगों का रिस्पांस भी पॉजिटिव दिखा. लोगों से अपील की गई कि दुपहिया वाहन में हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाएं, कार में सीट बेल्ट जरूर लगाएं, शराब पीकर वाहन ना चलाएं और गाड़ी अधिक स्पीड में न चलाए.

दुर्ग जिले के नेशनल हाईवे में सड़क हादसों का रिकॉर्ड :-

  • 2020 में 207 सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें 100 लोग घायल हुए और 37 लोगों की मौत हुई.
  • 2021 में 146 रोड एक्सीडेंट हुए, जिसमें 127 लोग घायल हुए और 33 लोगों ने जान गंवाई.
  • 2022 में नवंबर तक 213 सड़क हादसे हुए, जिसमें 106 लोग घायल हुए और 44 लोगों की मृत्यु होगी.