नई दिल्ली . मंदिरों में होली की तैयारियां शुरू हो गई है. राजधानी में इस बार बरसाने की लट्ठमार होली पर ड्रोन से फूल बरसते दिखेंगे.

इस्कॉन द्वारका में 24 और 25 मार्च को दो दिवसीय होली उत्सव मनाया जाएगा. भगवान श्री कृष्ण को 100 किलोग्राम केक का भोग लगाया जाएगा. पांच हजार किलोग्राम फूलों की पंखुड़ियों से श्री कृष्ण के साथ होली खेली जाएगी.

गौर पूर्णिमा यानी होली के दिन शाम साढ़े पांच बजे द्वारका सेक्टर 13 में स्थित श्री श्री रुक्मिणी द्वाराकाधीश इस्कॉन मंदिर में भगवान का 108 दिव्य द्रव्यों यानी दूध, दही, घी आदि से महा अभिषेक किया जाएगा. शाम 6 बजे गेंदा, गुलाब, चंपा, चमेली समेत 108 तरह के फूलों से पुष्प अभिषेक किया जाएगा. यह अभिषेक ड्रोन के माध्यम से भी किया जाएगा और उन्हीं फूलों से भक्त आपस में होली भी खेलेंगे.

लट्ठमार होली इस बार विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी. मटका फोड़ कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में ठंडाई और ब्रज के व्यंजन वितरित किए जाएंगे. भगवान का शाम 5 बजे महाभिषेक होगा. शाम 6 बजे 56 भोग लगेगा फिर महाआरती की जाएगी. गौर लीला का मंचन किया जाएगा. गोपाल कृष्ण गोस्वामी महाराज श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देंगे और प्रसाद का वितरण किया जाएगा.

होलिका दहन का शुभ समय 24 मार्च को रात 11 बजकर 13 मिनट के बाद का है. भद्रा अर्द्धरात्रि से पहले 11 बजकर 13 मिनट पर समाप्त हो रही है. अगले दिन 25 मार्च को प्रदोष काल नहीं है.