उत्तराखंड के पर्यटन को तगड़ा झटका लगा है. कुमाऊं-गढ़वाल के बीच हवाई यात्रा बंद हो गई है. फ्लाई बिग ने हवाई सेवा बंद कर दी है. ये सेवा देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ के लिए थी. अब सीमांत के लोगों को देहरादून पहुंचने में समय लगेगा. अब फिर से देहरादून पहुंचने में लोगों को 15-16 घंटे का समय लगेगा.

फ्लाई बिग कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को मेल भेज कर 25 अक्टूबर तक पंतनगर में फ्लाई बिग की सभी उड़ानों की सेवा रद करने की सूचना दी है. त्योहार के समय उड़ान रद होने से यात्रियों को बड़ा झटका लगा है. फ्लाइट कैंसिल करने के पीछे तकनीकी कारण बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : छात्रसंघ चुनाव में लहराया भगवा परचम, ज्यादातर कॉलेजों में ABVP का कब्जा, 80 फीसदी संस्थानों में दबदबा

फ्लाई बिग कंपनी ने 26 फरवरी 2024 को पूर्व क्षेत्रीय उड़ान योजना के तहत अपने 19 सीटर विमान एस-9304 का देहरादून-पंतनगर वाया पिथौरागढ़ हवाई सेवा शुरू की थी. इस सेवा में पंतनगर से पिथौरागढ़ 25 मिनट, पिथौरागढ़ से देहरादून 55 मिनट का समय लग रहा था.