Flying Bike News: आपने अब तक अपनी उड़ने वाली बाइक (flying bike) का नाम तो सुना ही होगा या फिर फिल्मों में देखा भी होगा, लेकिन अब उड़ने वाली बाइक असल दुनिया में भी आ गई है. इस उड़ने वाली बाइक का सपना जापानी कंपनी Airwins (Japanese company Airwins) ने साकार किया है.

इस बाइक का अनावरण अमेरिका के डेट्रॉइट शहर (USA Detroit) में आयोजित ऑटो शो में किया गया है. बाइक को एक्स टूरिज्म नाम दिया गया है. इसे आप होवरबाइक भी कह सकते हैं.

यह बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से करीब 40 मिनट तक उड़ सकती है. इसका लुक भी काफी आकर्षक है, काफी हद तक यह बाइक ( flying bike) स्पोर्ट्स बाइक (look of sports bike) का लुक देती है. कंपनी ने इसे ड्राइवर की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है.

मौजूदा मॉडल पेट्रोल (flying bike) पर आधारित है. हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर और भी कई प्लान बनाए हैं. रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी इस बाइक के छोटे मॉडल और इलेक्ट्रिक मॉडल (electric models of flying bike) पर भी विचार कर रही है.

इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करीब 2-3 साल का समय लग सकता है. कंपनी 2025 तक अपने नए मॉडल से पर्दा हटा सकती है. नए मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से कम हो सकती है.

फिलहाल यह बाइक जापान ( flying bike in Japan) में बेची जा रही है. कीमत की बात करें तो भारतीय मुद्रा के हिसाब से बाइक की कीमत 6 करोड़ रुपये तक हो सकती है.

इसे भी पढ़ें-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus