Flying Car news: उड़ने वाली कारों को भविष्य के परिवहन का साधन माना जा रहा है. जिस तरह से दुनिया की आबादी बढ़ रही है और वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. आने वाले समय में ट्रैफिक जाम एक बड़ी समस्या हो सकती है. उड़ने वाली कारों को इस समस्या से निजात पाने के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है और जापान अब इसके एक कदम और करीब आ गया है.
दक्षिण-पश्चिम जापान के ओइटा प्रीफेक्चर में उड़ने वाली कार की परीक्षण उड़ान आयोजित की गई है. यह ओकायामा स्थित शोध समूह मेस्क द्वारा आयोजित किया गया था. यह चीन में बनी टू सीटर उड़ने वाली कार है. एनएचके वर्ल्ड जापान की रिपोर्ट के मुताबिक यह ड्रोन तकनीक पर आधारित है. ट्रायल के दौरान इसे प्री-प्रोग्राम्ड रूट पर चलाया गया, जबकि कंट्रोल सिस्टम पर कोई पायलट भी मौजूद नहीं था. पहले इसे हवा में 30 मीटर की ऊंचाई तक उठाया गया और फिर यह 3.5 मिनट तक 36 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से समुद्र के ऊपर चक्कर लगाता रहा.
अनुसंधान समूह के अध्यक्ष किरिनो हिरोशी के अनुसार, उनका उद्देश्य उड़ने वाली कार को व्यावसायिक रूप से विकसित करना है. फ्लाइंग कार भविष्य की तकनीक है जो आने वाले समय में इंसानों के लिए बहुत उपयोगी साबित होने वाली है. उड़ने वाली कार की परीक्षण उड़ान का सफल समापन इस बात की पुष्टि करता है कि उड़ने वाली कारें भविष्य में रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा होंगी. साथ ही, उनकी उपयोगिता इस तथ्य से दोगुनी हो जाती है कि परिवहन के अन्य वाहनों की तुलना में उनके पास बुनियादी ढांचे की लागत है, जबकि सड़क परिवहन या रेल परिवहन की लागत कई गुना अधिक होती है.
फ्लाइंग कार ट्रांसपोर्टेशन का सबसे बड़ा फायदा समय की बचत में भी होने वाला है. हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि उड़ने वाली कार बनाने वाली कंपनियों को अभी इसके लिए काफी वक्त चाहिए, ताकि बड़े पैमाने पर उड़ने वाली गाड़ियां बनाई जा सकें. इसके लिए डिजाइन और इंजीनियरिंग की चुनौती तो है ही, साथ ही इनसे होने वाले पर्यावरणीय नुकसान को भी ध्यान में रखना होगा.
साथ ही सेफ्टी क्लीयरेंस जैसी चीजों को ध्यान में रखते हुए कमर्शियल ऑपरेशन जैसी चीजों को महसूस किया जा सकता है. इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण का एक अहम मुद्दा भी इनसे जुड़ा हो सकता है. फिर लैंडिंग इंफ्रास्ट्रक्चर भी विकसित करना होगा. इन सभी क्षेत्रों पर काम करने से उड़ने वाली कारें भविष्य में इंसानी साथी बन सकती हैं, जिसके लिए दुनिया भर की कंपनियां प्रयास कर रही हैं.
इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का 85वां महाधिवेशन : रायपुर पहुंची प्रियंका गांधी, CM बघेल समेत कई नेताओं ने किया स्वागत
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक