प्रमोद निर्मल, मानपुर(राजनांदगांव). मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजनांदगांव जिले के धुर नक्सल प्रभावित मानपुर ब्लॉक के दौरे पर पहुंचे. उनके साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू व कोंटा विधायक कवासी लखमा भी पहुंचे. दरअसल मोहला-मानपुर विस क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक इन्द्रशाह मंडावी की माता का बीते दिनों आकस्मिक निधन हो गया.

रविवार को विधायक के पैतृक ग्राम पानाबरस में विधायक निवास पर शोक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें सीएम, मंत्री व विधायक समेत प्रसासनिक अमला यहां पहुंचा था. मुख्यमंत्री करीब एक घंटे यहां रहे. शोक सभा को संबोधित किया और फिर वापस लौट गए.

 

हेलीकाप्टर से उतरते ही ग्रामीणों के पास पहुंचे भूपेश

सीएम अपने निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से यहां पहुंचे, लेकिन हेलीकाप्टर और सीएम को देखने की चाहत ने बड़ी संख्या में लोगों को हेलीपैड में घंटों जमाए रखा. भूपेश हेलीकाप्टर से उतरकर नेताओं का अभिवादन किया. इसके बाद वे सीधे ग्रामीणों के पास पहुंच गए. बाकी नेताओं के साथ चारों ओर घूमकर ग्रामीणों का अभिवादन किया. उसके बाद वे इन्द्रशाह के निवास के लिए निकले.

हेलीपेड में जाने हुई पुलिस से नोक-झोंक

बता दें कि सीएम के पहुंचने का समय 1 बजकर 40 मिनट था, लेकिन भूपेश करीब 3 बजकर 40 मिनट पर पहुंचे. कांग्रेसी हेलीपेड में नियत समय से जुटे थे. जब हेलीपेड के अंदर जाने की नौबत आई तो पुलिस ने पूर्व विधायक तेजकुंवर नेताम, भोला राम साहू, दलेश्वर साहू व अन्य चुनिंदा नेताओं को छोड़ किसी को अंदर जाने नहीं दिया गया. इस दौरान हेलीपेड पर पहुंच नहीं पाने वाले नेता और पुलिस जवानों के बीच नोक झोंक देखने को मिली.