चंडीगढ़ । कोरोना वायरस के कारण अब तक की मशहूर हस्तियों, नेताओं की मौत हो चुकी है. इसी बीच एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार ‘फ्लाइंग सिख’ मिल्खा सिंह का कोरोना वायरस के चलते निधन हो गया है.
वह पिछले कई दिनों से अस्पताल में उपचारधीन थे. इतना ही नहीं अभी कुछ दिनों पहले ही उनकी पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह का भी निधन हो गया था. उनकी पत्नी पूर्व वॉलीबाल नेशनल कैप्टन रह चुकी थी. दोनों की कोरोना रिपोर्ट लगभग 19 मई को पॉजिटिव आई थी.
बता दें कि मिल्खा सिंह की हालत कुछ दिनों पहले स्थिर थी, लेकिन धीरे-धीरे उनके शरीर में ऑक्सीजन लेवल में कमी आनी शुरू हो गई. उनकी हालत क्रिटिकल होने के कारण उन्हें आईसीयू में रखा गया था.
मिल्खा सिंह ने 1958 टोक्यो एशियाई खेलों, 1962 जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें साल 1959 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. कुछ साल पहले उनके जीवन पर एक फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ भी आई थी. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह की भूमिका निभाई थी.