चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने राज्य की लिंक सड़कों की गुणवत्ता जांचने के लिए एक विशेष फ्लाइंग स्क्वॉड के गठन की घोषणा की हैं। इस कदम का उद्देश्य सड़कों की मरम्मत और निर्माण कार्यों में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना पर कुल 3,425 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने बताया कि फ्लाइंग स्क्वॉड में पंजाब मंडी बोर्ड और लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह स्क्वॉड मालवा, माझा और दोआबा क्षेत्रों में सड़कों की निर्माण और रखरखाव की स्थिति का औचक निरीक्षण करेगा। स्क्वॉड का मुख्य कार्य सड़कों की गुणवत्ता, निर्माण के मानकों और मरम्मत कार्यों की जांच करना होगा।
19,492 किलोमीटर सड़कों की होगी मरम्मत
यह निर्णय उस व्यापक योजना का हिस्सा हैं, जिसकी शुरुआत मुख्यमंत्री ने तरनतारन से की थी। इसके तहत पंजाब में 19,492 किलोमीटर लिंक सड़कों की मरम्मत की जाएगी। इस परियोजना पर सरकार 3,425 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि खर्च कर रही है।

सड़कों की गुणवत्ता में होगा सुधार
मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़कों की मरम्मत पर सरकारी खर्च का हर पैसा जनता की भलाई के लिए उपयोग किया जा रहा है। फ्लाइंग स्क्वॉड यह सुनिश्चित करेगा कि कहीं भी घटिया सामग्री या निम्न-स्तरीय कार्य न हो। इस पहल से न केवल सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि सरकारी विभागों में जवाबदेही और विश्वसनीयता भी बढ़ेगी।
- Year Ender 2025 : साल 2025 में इन सेलेब्स के घर आया नया मेहमान …
- जिगरी ने दी नई जिंदगीः झाड़ियों से निकलकर भालू ने बच्चे पर किया हमला, जानिए फिर मौत के मुंह से कैसे खींच लाया दोस्त
- ऐसी क्या मजबूरी थी? 12वीं के छात्र ने किया सुसाइड, जिम के अंदर लगाई फांसी
- जामा मस्जिद में मौत का LIVE VIDEO: वजू के दौरान कमेटी मेंबर को आया साइलेंट, अचानक जमीन पर गिर पड़े और फिर…
- साइलेंट अटैक कैमरे में कैदः जामा मस्जिद कमेटी के मेंबर ने मस्जिद में तोड़ा दम, वीडियो आया सामने


