कुंदन कुमार/पटना: कोहरे की मार लगातार रेल परिचालन और हवाई परिचालन पर देखने को मिल रहा है. पटना जंक्शन से चलने वाली तेजस राजधानी कल 8 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची है. वही हाल राजधानी एक्सप्रेस का भी रहा. राजधानी करीब 8 घंटे विलंब से पटना जंक्शन पहुंची है. संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को 5 घंटे के विलंब से परिचालित किया जा रहा है. इसके अलावा गरीब रथ भी 6 घंटे, ब्रह्मपुत्र मेल 6 घंटे, कुंभ एक्सप्रेस 3 घंटे, मगध एक्सप्रेस को 7 घंटे विलंब से परिचालित किया जा रहा है. 

कम रहता है विजिबिलिटी 

दरअसल, ट्रेनों और विमान की रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगा रखा है और ऐसे में यात्री परेशान नजर आ रहे हैं. पटना एयरपोर्ट पर कल 13 जोड़ी विमान विलंब से  परिचालित किए गए. एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी कम होने के कारण लगातार विमान विलंब से परिचालित किया जा रहे हैं. सुबह के समय में पटना एयरपोर्ट के रनवे पर विजिबिलिटी 1000 मीटर से भी कम रहता है और यही कारण है कि विमान को लैंड करवाना या टेक ऑफ करवाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. 

कई विमान हो रहे है विलंब 

पटना एयरपोर्ट से कल ही एयर इंडिया एक्सप्रेस नई विमान सेवा शुरू की और पहले ही दिन बेंगलुरु से पटना आने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की विमान एक घंटा 10 मिनट विलंब से पटना एयरपोर्ट पर लैंड करवाया गया है. कोहरे के कारण कई विमान विलंब हो रहे हैं, तो कई विमान को रद्द भी करना पड़ रहा है. आज सुबह भी पटना एयरपोर्ट से परिचालित किए जाने वाले विमान घंटों विलंब से परिचालित किए जाएंगे, ऐसी संभावना दिख रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: CM नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का तीसरा चरण आज से, खगड़िया समेत 9 जिलों का करेंगे दौरा