अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले में घने कोहरे (Fog) और रफ्तार के कारण लोगों की जान जा रही है। आज सुबह प्रदेश के शिवपुरी में कोहरे के कारण दो वाहनों में सीधी भिड़ंत से चालक और परिचालक जिंदा जल गए थे। वहीं शिवपुरी जिले में भी घने कोहरे के चलते बाइक सवार हादसे के शिकार हो गए। इस हादसे में एक युवक की जान चली गई और एक गंभीर रूप से घायल है। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (Road accident)

Read More: एमपी में भीषण आगजनीः शिवपुरी में वाहन चालक और क्लीनर जिंदा जले, कोहरे के कारण दोनों वाहनों में टक्कर के बाद लगी आग, भोपाल में लकड़ी दुकान में आग, कोई जनहानि नहीं, जबलपुर में ट्रक ने ली MBBS छात्रा की जान

जानकारी के अनुसार घने कोहरे के कारण बाइक सवार युवकों को ट्रक (Truck) ने ठोकर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों बाइक सवार बुढ़ार बाजार कर वापस अपने घर जा रहे थे तभी यह हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया। घायल युवक का मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है। घटना खैरहा थाना क्षेत्र के करकटी गांव की है। मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।

Read More: ट्रैफिक नियमों की उड़ा रहे धज्जियां: 4 लोगों की क्षमता वाले ऑटो में बैठा रहे 35 सवारी, मूकदर्शक बनी यातायात पुलिस

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus