UP WEATHER TODAY, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है. दिवाली के बाद से ही ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह के समय और देर रात ठंड का ऐहसास होने लगा है. हालांकि दिन में तेज धूप की वजह से अब भी मौसम सामान्य ही बना हुआ है. लेकिन देर रात होते की धुंध छाने लगी है. यही स्थिति भोर में भी रहती है. इस बीच मौसम विभाग ने 29 अक्टूबर को बारिश होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग के मुताबिक आज राज्य के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है. वहीं 26 और 27 अक्टूबर को भी प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम का यही हाल रहने वाला है. इसी तरह 28 अक्टूबर को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सुबह और देर रात धुंध छा सकती है. जबकि 29 और 30 अक्टूबर को पूर्वी यूपी में बारिश का अलर्ट जारी हुआ है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 25 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

विशेषज्ञों की मानें तो आगामी 48 घंटों के दौरान प्रदेश के न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की और गिरावट दर्ज की जा सकती है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय प्रदेश में कोई सक्रिय मौसम तंत्र प्रभावी नहीं है, जिसके चलते 28 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में आसमान साफ और मौसम शुष्क रहने की संभावना है.