Sultanpur Road Accident: जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जहां तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में 3 मजदूरों की मौत हो गई। जबकि सात लोग घायल हो गए। घने कोहरे के चलते यह हादसा हुआ। घटना से इलाके में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

ट्रक ने पिकअप को मारी टक्कर

यह पूरा मामला जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार देर रात घने कोहरे के चलते तेज रफ्तार ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक गाजीपुर (Sultanpur Road Accident) की ओर फरार हो गया। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

READ MORE: प्रेम प्रसंग के शक में डबल मर्डर: दोस्त की हत्या के बाद भाभी को भी उतारा मौत के घाट, फिर खुद ही…

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान किसन पाल (30 वर्षीय), अजय कुमार (30 वर्षीय) और रजोली (35 वर्षीय) के रूप में हुई है। वहीं घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अंबेडकर नगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।