Rajasthan News. श्रीगंगानगर में एक सड़क हादसा हो गया. ये भयानक हादसा कोहरे के कारण बताया जा रहा हैं. इस दुर्घटना में कार सवार तीन किसानों की गंगनहर में गिरने से मौत हो गयी हैं. जिसमें से दो व्यक्ति नहर के बहाव में लापता हो गए. इस घटना के सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर से एक व्यक्ति के शव को देर रात बाहर निकाला गया, वहीं दो व्यक्तियों के शव को आज सुबह बाहर निकाला गया हैं.
प्राप्त जानकारी के अनुसार साधुवाली में गंग कैनाल लिंक हैड की तरफ पटरी के पास सुनील बिश्नोई अपने खेत में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहा था. करीब 10-11 बजे के बीच पार्टी कर सभी अपनी अपनी कार और बाइक से घर की ओर जाने लगे. इस दौरान कार में अजमेर, संजय और रविंद्र सवार होकर अपनी घर की ओर जा रहे थे. घने कोहरे के कारण कार नहर के पटरी पर चढ़ गई और गंग कैनाल में जाकर गिर गई. जिसके बाद नहर से शोर आने लगा, शोर सुनकर अनिल नामक व्यक्ति ने संजय को बाहर निकाल लिया और और तत्काल उसे सरकारी हॉस्पिटल लेकर गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
संजय के अलावा कार मे सवार अजमेर और रविंद्र नहर में ही बह गए. इस पूरी घटना की जानकारी सिविल डिफेंस टीम को दी गई. जिसके बाद नहर में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. काफी मस्कत के बाद रविवार सुबह अजमेर और रविंद्र के शव को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं.
- Jitesh Sharma Superb Catch: टीम इंडिया की ‘हीरो’ ने हवा में उड़ते हुए लपका हैरान करने वाला कैच, गेंदबाज बेहद खुश
- Champions Trophy 2025: टीम इंडिया में बड़ा फेरबदल, ये दिग्गज बनने जा रहा नया बैटिंग कोच
- राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक: वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा- प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है बैंकिंग सिस्टम
- India Mobility Global Expo 2025: एंट्री मुफ्त,पास के लिए किसी से पूछने की जरूरत नहीं, जानें कैसे…
- रियल एस्टेट सेक्टर को लेकर MP सरकार की पहल, क्रेडाई के सुझावों पर उच्चस्तरीय समिति का किया गठन