राजनांदगांव. हिन्दी और छत्तीसगढ़ी फिल्मों के पुरोधा भैयालाल हेडाऊ का निधन हो गया. शनिवार को उन्होंने राजनांदगांव में अंतिम सांसे ली. भैयालाल हेडाऊ एक अच्छे अभिनेता थे. अभिनय के साथ उन्होंने गायकी में भी अपना लोहा मनवाया था. दमदार आवाज उनकी पहचान थी. हिन्दी फिल्मों में बरसों अभिनय किया. इसके अलावा वे थिएटर से जुड़े रहे.

वे कई बॉलीवुड फिल्मों में मुनिम का किरदार निभाया था. साथ ही छॉलीवुड के कई फिल्मों में भी अभिनय किया था. ऐसी ही एक फिल्म तरी हरी ना ना है. इसमें उन्होंने बाबूजी का किरदार निभाया था. इस किरदार को दमदार आवाज से जीवंत बनाया था. फिल्मों में किए उनके काम को कला प्रेमियों ने काफी सराहा था.

भैयालाल के निधन से छत्तीसगढ़ के कला जगत में दुख की लहर है. नाचा और छालीवुड में किये उनके योगदान को लोग याद कर रहे हैं. कलाकारों ने ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की.