सुप्रिया पांडेय, रायपुर। बेरोजगारी से परेशान लोक कलाकार सीएम हाउस पहुंचे. मुख्यमंत्री से रोजगार देने की मांग कर रहे हैं. कला मंच के भरोसे ये कलाकार जीवन यापन करते हैं. लोक कलाकारों का कहना है कि बीते 7 महीने से कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है. इससे हम बेरोजगार हो गए है. महामारी के इस दौर में सबसे ज्यादा मार हम लोक कलाकार झेल रहे हैं. बता दें कि प्रदेश में लगभग 60 हजार लोक कलाकार मौजूद है. रोजगार दिलाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन है.
कबीर गायक नवल दास मानिकपुरी ने बताया कि हम कलाकार कला मंच के भरोसे जीवन यापन करते हैं. विगत 7 महीने से हमारा कार्यक्रम बंद है. कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा मार कलाकार झेल रहे हैं. केंद्र और राज्य सरकार ने लगभग सभी वर्गों के लिए काम धंधों की व्यवस्था कर दी है, लेकिन कलाकार ही एक ऐसा परिवार है जिसके लिए आज तक किसी ने कुछ नहीं किया. हम मुख्यमंत्री से मांग करते हैं कि मंच के माध्यम से गरीब कलाकारों के घर में चूल्हा जलता है उनके घर में अंधेरा मत करिए, उनके घर में उन्हें के बाल बच्चे को भी हमें काम दीजिए, हम किसी तरह का अनुदान नहीं चाहते. छत्तीसगढ़ में लगभग 60 हजार लोक कलाकार है.