रायपुर. गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हमले के मामले में छत्तीसगढ़ काँग्रेस कमेटी के चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ चरण दास महंत ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ‘राजधर्म’ का पालन करना चाहिए, ‘‘गुजरात में जो परिस्थिति है वो अत्यंत ही संवेदनशील है”।
चरण दास महंत ने मीडिया के माध्यम से कहा कि पूरे प्रदेश में एक तनाव का वातावरण है, ऐसा सर्वविदित है कि 50 हजार से अधिक लोग गुजरात से पलायन कर चुके हैं। उन्होंने कहा चिंता की बात ये है कि, उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को लेकर जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना उत्तर गुजरात तक सीमित थी अब मध्य गुजरात में भी उसका असर देखने को मिल रहा है। अहमदाबाद में वारदातें हुईं, आणंद में वारदातें हुईं और ऐसा ज्ञात होता है कि गुजरात की जो राज्य की भाजपा सरकार है वो इस हिंसा को रोकना ही नहीं चाहती।
उन्होंने ने कहा कि नरेन्द्र मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को ‘राज-धर्म’ का पालन करना चाहिए नहीं तो देश के समक्ष स्पष्ट करें कि आपकी मंशा क्या है?