कार ड्राइविंग सीख रहे लोग जल्द से जल्द इसके मास्टर तो बनना चाहते हैं लेकिन इस जल्दबाजी में कुछ गलतियां भी कर बैठते हैं. कई बार छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज कर हम खुद के लिए समस्या खड़ी कर लेते हैं. लेकिन ये छोटी बातों ट्रैफिक में ड्राइविंग के दौरान बड़ी काम की साबित होती हैं. इन बातों को ध्यान में रख आप ट्रैफिक में से चुटकियों में बाहर आ सकते हैं. कब क्या और कैसे करना है ये ध्यान में रख आप बिना कार के अचानक बंद हुए या झटके लगे स्मूथली ट्रैफिक को पार कर जाएंगे.

खासकर ये परेशानी तब और बड़ी हो जाती है जब आप पहले गियर में कार को चलाना शुरू करते हैं और कार झटका देकर बंद हो जाती है. ट्रैफिक में ये स्थिति बेहद खराब हो जाती है. इस समय जिस बारीकी पर हमें ध्यान देने की जरूरत है वो क्लच कैसे रीलीज करना है. आइये जानते हैं किस गियर में कैसे क्लच छोड़ें और गियर बदलने के दौरान कैसे क्लच का यूज करें.

इन स्टेप्स को करें फॉलो

कार में बैठने से पहले एक बार कार के चारो पहियों की हवा चेक कर लें. साथ ही पार्किंग लाइट भी देख लें प्रॉपर ब्लिंक कर रही है या नहीं. कार पर आगे-पीछे दोनों तरफ अंग्रेजी में L बना हुआ होना चाहिए ताकि दूसरे लोगों को इसकी जानकारी हो जाए.

कार में बैठते ही सबसे पहले सीट इस तरह एडजस्ट करें कि आपके पैर आराम से क्लच-ब्रेक तक पहुंच रहे हों. इसके अलावा ये भी देख लें कि आपकी कार में फ्यूल सही मात्रा में है या नहीं.

कार के तीनो रियर व्यू मिरर (दोनों साइड और कर के ठीक बीच में लगा हुआ शीशा) को ऐसे सेट करें, कि आपको बिना अपनी जगह से हिले-डुले ही पीछे का क्लियर दिखाई दे.

इसके बाद अपनी सीट बेल्ट लगा लें, आपके साथ मदद के तौर पर कोई और भी है, तो उसे भी सीट बेल्ट लगाने को कहें और क्लच, ब्रेक, गियर के बारे में समझ लें.

कार को स्टार्ट करें, क्लच दबाकर पहला गियर डालें और धीरे से आगे बढ़ें. हो सकता है एक दो बार कार बंद हो लेकिन कोशिश करेंगे तो फिर नहीं होगी और थोड़ा सा चलने के बाद कर को दूसरे गियर में शिफ्ट कर लें.

इस बात को ध्यान में रखेंगे कि कार को तेज चलाने की कोशिश नहीं करेंगे.

आप कार चाहे किसी खाली ग्राउंड में चला रहे हों या हलकी भीड़-भाड़ वाली सड़क पर आपको ट्रैफिक नियमों का पालन करें.

सबसे जरूरी बात, कार ड्राइविंग की प्रैक्टिस कुछ दिन तक लगातार करनी होगी. अगर कभी-कभी करेंगे तो नहीं सीख पाएंगे.