आप सभी के घरों में कभी न कभी मकड़ी के जाले जरूर लग जाते होंगे. यदि मकड़ी काट लेती है या शरीर पर चलकर अपना तरल पदार्थ छोड़ देती है तो इससे होने वाला संक्रमण कई बार एक सप्ताह से अधिक समय तक ठीक नहीं होता. ऐसे में आप इस समस्या का समाधान के लिए कुछ घरेलू नुस्खों को आजमाकर छुटकारा पा सकते हैं.

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा के साथ पेस्ट बनाना और त्वचा पर इस्तेमाल करना विषैली और गैर-विषैली दोनों तरह की मकडिय़ों के काटने का इलाज करने के सबसे आसान घरेलू तरीकों में से एक है. इसका पेस्ट बनाने के लिए 1/4 कप पानी में 3 चम्मच बेकिंग सोडा डालकर गाढ़ा पेस्ट बनाएं और प्रभावित स्थान पर तुरंत लगाएं. Read More – Honeymoon Couple के लिए इंडिया में ये है Best Destination, पार्टनर के साथ जरूर करें एक्सप्लोर …

हल्दी का इस्तेमाल

मकड़ी के काटने पर एक चम्मच हल्दी पाउडर को जैतून के तेल में मिलाकर पेस्ट बना लें. इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं और एक घंटे के लिए छोड़ दें. ऐसा दिन में कई बार करें और आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में सूजन और दर्द कम हो जाएगा.

आलू का इस्तेमाल

मकड़ी के काटने पर आलू बेहद फायदेमंद औषधि के रूप में काम करता है. यदि मकड़ी के काटने पर जलन हो जाए तो आलू को काटकर प्रभावित जगह पर रगड़ें. ऐसा करने से बहुत जल्दी ही सूजन और दर्द को कम करने में मदद मिलती है. प्रभावित जगह पर कुछ घंटों के लिए आलू को लगा रहने दें इस प्रक्रिया को दिन में दो से तीन बार दोहराएं. Read more – Navratri 2023 : देवी के इन 9 बीज मंत्रों का जाप करते हुए करें मां दुर्गा से प्रार्थना, पूरे होंगे सारे काम …

लहसुन का पेस्ट

लहसुन की कम से कम तीन चार कलियों को पीसकर उसका पेस्ट बना लें और उसे मकड़ी के काटे हुए स्थान पर बांध लें. इसे रात भर ऐसे ही बांधे रखें और सुबह पानी से धो लें. सुबह तक जलन सूजन और लालिमा कम हो जाएगी और दाने भी नहीं निकलेंगे. इस उपाय को कम से कम 1 हफ्ते तक दोहराएं.

तुलसी की पत्तियां

आप तुलसी की पत्तियों के रस को भी प्रभावित स्थान पर लगा सकती हैं. ऐसा करने से भी दर्द और जलन से तुरंत राहत मिलती है. इस प्रक्रिया को दिन में कम से कम 2 बार दोहराएं 3 से 4 दिनों में इस समस्या से पूरी तरह से छुटकारा मिल जाएगा.