प्रतीक चौहान. रायपुर. कभी कांग्रेस में रही भाजपा नेत्री और राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद अब DSP Kalpana Verma-Deepak Tondon Case में प्रशासनिक सेवा में पदस्थ अधिकारी और भूपेश सरकार में हुए कोयला घोटाला, शराब घोटाला समेत अन्य मामलों की आरोपी सौम्या चौरसिया के साथ संबंधों के जांच की मांग की है.


कुछ सूत्रों ने दावा किया था कि दीपक टंडन और सौम्या चौरसिया के बीच काफी नजदिकियां थी और दीपक उर्फ अंबेडकर टंडन जेल में कई बार सौम्या चौरसिया से मिलने भी जाया करता था, इसके अलावा भी वे कांग्रेस शासनकाल में हुए तमाम घोटालों के आरोपियों से जेल में मिलने जाया करता था. लेकिन इस मुलाकात की कोई आधिकारिक जानकारी अब तक सामने नहीं आई है, यही कारण है कि अब भाजपा नेत्री ने लल्लूराम डॉट कॉम के खुलासे के बाद अब जांच की मांग की है.
उन्होंने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में ये भी कहा कि ईडी, एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम को पूर्व कांग्रेस सरकार में हुए तमाम घोटालों की जांच दीपक टंडन के एंगल से भी करनी चाहिए, जिससे ये पता चल सके कि एक किताब और फोटोफ्रेम की दुकान चलाने वाले व्यक्ति चंद वर्षों में करोड़ों का आसामी कैसे हो गया ? बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने दीपक टंडन के होटल वेल्कम श्री के खरीदने जाने के लिए आने वाले पैसे, दीपक की कंपनी लक्ष्य इंटरप्राइजेस की भी जांच की मांग की है.


