आशुतोष तिवारी, जगदलपुर। जगदलपुर स्थित मां दंतेश्वरी मंदिर में 6 दिन पहले हुई चोरी की घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने गंभीरता दिखाई है। चोरी की घटना को ध्यान में रखते हुए प्रदेश अध्यक्ष एवं जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और सुरक्षा के सभी पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान मंदिर की वर्तमान संरचना, प्रवेश द्वारों और सुरक्षा व्यवस्था को देखा। इस मौके पर मंदिर के पुजारी और स्थानीय लोगों से भी चर्चा की गई, ताकि भविष्य में मंदिर को और अधिक सुरक्षित बनाया जा सके।

किरण सिंह देव ने बताया कि भविष्य में चोरी की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए मंदिर के प्रवेश द्वारों पर आयरन की मोटी परतों से नए मजबूत दरवाजे बनवाए जाएंगे। इसके साथ ही चैनल गेट को भी और सुदृढ़ किया जाएगा। फिलहाल मंदिर में लगे लकड़ी के दरवाजे काफी पुराने हो चुके थे, यही वजह रही कि चोरों ने उन्हें आसानी से तोड़ दिया और माता के गले से सोने-चांदी के हार चुरा लिए।

चोरी के आरोपियों को अब तक नहीं पकड़ पाई पुलिस

हालांकि चोरी की घटना के कई दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अब तक आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है, लेकिन सुरक्षा के मोर्चे पर अब किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। मंदिर की सुरक्षा को स्थायी रूप से मजबूत करने के लिए निर्माण कार्य का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है, जिसकी स्टिमेट शासन को भेज दी गई है। इस पूरे कार्य पर लगभग 25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया जा रहा है।