सत्यपाल सिंह,रायपुर। प्रदेश भर में नमक की कमी होने की उड़ी अफवाह और कालाबाजारी पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नमक और अन्य सभी आवश्यक खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में और समुचित दरों पर खुले बाजार में सहज रूप से उपलब्ध है. अगर प्रदेश में कहीं कोई कालाबाज़ारी करता है तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्राइज मॉनेटरिंग सेल गठित की गई, जिसके जरिए निगरानी की जा रही है. निर्धारित दर से अधिक दर पर व्यापारी या एजेंसी सामान बेचता है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि नमक की कालाबाजारी यदि हो रही है, तो सरकार इसकी जाँच कराएगी. ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. उंचे दाम पर बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है. उन्होंने कहा कि लगातार लोगों को समझाया जा रहा है. चेतावनी दी गई है. आदेश निकाला गया है कि इस संकट के समय में कालाबाज़ारी न करें. फिर भी कालाबाजारी की गई तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.

रायपुर के डूमरतराई में नमक के लिए लगा लंबी लाइन।

दरअसल छत्तीसगढ़ नमक की कमी होने की अफवाह उड़ने के बाद इसकी कालाबाजारी होने लगी है. दुकानदार भी अधिक रेट पर नमक बेच रहे है. आम जनता भी नमक की कम न पड़ जाए, इसलिए अधिक दाम पर ही खरीदने को मजबूर है. लोगों का कहना है कि बिना नमक का खाना संभव नहीं है. मजबूरी है ख़रीदेंगे नहीं खाना कैसे खाएंगे. दुकानदारों से बिल माँगने पर वो कहते हैं ख़रीदना है, तो ख़रीदो नहीं तो जाओ बिल नहीं मिलेगा.